Amazon Great Indian Sale का आगाज हो चुका है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ ही समय पहले Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया था। इस फोन को काफी समय तक फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब यूजर्स इसे कभी-भी खरीद सकते हैं। इस फोन को Amazon Great Indian Sale में बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। बजट रेंज में यह फोन बेहद ऑफर्स के साथ अच्छा विकल्प है। सेल के दौरान इसे काफी शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा।
Amazon Great Indian Sale में मिलेगा भारी डिस्काउंट:
इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 16,999 रुपये है। इसे 3,000 रुपये के डिसकाउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन को 9,800 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद फोन को 4,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन को हेलो व्हाइट, इलेक्ट्रिक ब्लू, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट, और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके बाकी के वेरिएंट्स को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Redmi Note 8 Pro के फीचर्स:
फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ ऑक्टा-कोर मीडिया हेलियो जी90टी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस उपलब्ध है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।