अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण मामले पर बोलीं पायल घोष- ‘मुंबई पुलिस ने 4 महीने में नहीं कोई कार्रवाई’

 बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने कहा है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हुए 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पायल ने सोमवार को ट्वीट किया, “4 महीने हो गए हैं. मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?”

अभिनेत्री ने एक अलग ट्वीट में लिखा, “इतना समय गुजर गया और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है. यह एक निवेदन है. यह महिलाओं की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं.”

यहां देखिए पायल घोष का ट्वीट-

22 सितंबर को दर्ज करवाया मामला

आपको बता दें कि पायल ने 22 सितंबर को मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म मिर्माता अनुराग ने उनका 2013 में वर्सोवा में रेप किया था. वहीं पूछताछ के दौरान अनुराग आरोपों को गलत बता चुके हैं. जबकि मुंबई पुलिस को दिए गए अपने बयान में कश्यप ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा था कि वह शूटिंग के लिए श्रीलंका में थे. उन्होंने आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया था.

यहां देखिए पायल घोष का ट्वीट-

ना करें अनुराग के साथ काम

पायल घोष ने बॉलीवुड से अपील की कि जब तक अनुराग कश्यप के खिलाफ उनके द्वारा लगाये गये रेप के इल्जामों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी एक्टर और प्रोड्यूसर/डायरेक्टर को अनुराग के साथ काम नहीं करना चाहिए. पायल घोष ने कहा, “मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप नवंबर महीने से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह खबर सही है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वे मामले की जांच पूरी होने तक इंतजार करें.”

Source link