Realme X7 series का ये शानदार फोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स के मामले में किसे देगा टक्कर

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G मार्केट में उतार दिया है. Realme X7 series के इस शानदार फोन अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत करीब 42 हजार रुपये तय की गई है. माना जा रहा है कि ये फोन भारत समेत कई देशों में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

Realme X7 Pro 5G में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है. ये फोन Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. इसे 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. रियलमी एक्स7 प्रो को पावर देने के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

कैमरा

Realme X7 Pro में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये फोन Black और Gradient कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

इनसे होगा मुकाबला

भारत में रियलमी के इस फोन का क्रेज अभी से देखा जा रहा है. प्रीमियम मोबाइल हैंडसेट्स की Realme X7 सीरीज से भारत के बाजार में कंपनी अपने पैर मजबूत करेगी. रियलमी इस धांसू मोबाइल सीरीज की भारतीय बाजार में ओप्पो, वीवो, वनप्लस और सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल प्रीमियम फोन से होगा.

Source link