2,000 से कम में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, हार्ट रेट मॉनिटर समेत ये हैं खास फीचर्स

Lenovo ने राउंड डाइल के साथ एक स्पोर्टी स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसका नाम Lenovo Ego है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टवॉच iOS और एंड्रॉइड फोन्स के साथ कंपेटिबल है। इसे फोन में इस्तेमाल करने के लिए Lenovo Life ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस वॉच में कई फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इसे YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, IndusInd के क्रेडिट कार्ड से भी 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।

Lenovo Ego के फीचर्स: इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर मौजूद है। साथ ही यह आपके स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करता है। नोटिफिकेशन के आधार पर इसमें अलग-अलग वाइब्रेटिंग पैटर्न मौजूद हैं। हर नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग तरह की वाइब्रेशन होगी।

यह स्मार्टवॉच वॉटर-रेसिसटेंट है। इसे पानी में 50 मीटर तक काम कर सकती है। इस वॉच के जरिए आप यह जान पाएंगे कि आपने कितनी कैलोरीज बर्न की हैं। साथ ही स्विमिंग के समय आपका स्ट्रोक स्टाइल भी ट्रैक करता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 20 दिन तक चल सकती है। यह वॉच काफी लाइटवेट है। इसमें 1.6 इंच का एंटी-रिफ्लेटक्टिव डिस्प्ले दिया गया है जो बटन को एक बार क्लिक करने से शुरू हो जाता है।

Lenovo Ego में एक रिमोट कैमरा है जो सिंगल टैप में ही पिक्चर क्लिक करता है। यह टैप आपको स्मार्टवॉच की डिस्प्ले पर ही करना होगा। इसमें ड्यूरेबल ब्लैक स्ट्रैप मौजूद है जिसे एक्सर्साइज के दौरान टाइट भी किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 42mm एंटी-शाइन रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें लाइट मोड भी दिया गया है।