अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसपीएल) की कुल आय वित्त वर्ष 2020 में 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी पंजीयक को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 में उसकी कुल आय 2,637.2 करोड़ रुपये थी..बाजार आसूचना फर्म टोफलर ने इन आंकड़ों को साझा किया है.
एआईएसपीएल को हालांकि 30 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये का घाटा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2019 में उसे 71.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इस बारे में कंपनी को न्यूज एजेंसी की तरफ से भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक, ‘‘पहले से जारी परिचालन से कंपनी की आय 2,637.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,161.6 करोड़ रुपये हो गई. एआईएसपीएल की आय में बढ़ोतरी मुख्य रूप से क्लाउड के इस्तेमाल में बढ़ोतरी और अन्य संबंधित सेवाओं से हुई.’’
ब्रांड वैल्यू में भी हुआ था इजाफा
हाल ही में इंटरब्रांड ने अपने सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर इंडस्ट्रीज में सबसे बड़े ब्रांड्स के नाम जारी किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-100 बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स की कुल ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी की बढ़त हुई थी. कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियों को इस साल खासा नुकसान भी हुआ लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल जबरदस्त फायदा पहुंचा और इस साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मार्केट वैल्यू में सबसे बड़ी बढ़त देखी गई है. इंटरब्रांड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेजन की ब्रांड वैल्यू 200,667 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई.