चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आज भारतीय मार्केट में अपना नया हैंडसेट Realme 5i लॉन्च करेगी। इस फोन को कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया था। यहा इसकी कीमत 3690000 VDN यानि लगभग 11,530 रुपये थी। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत इसी के आस-पास रहने की उम्मीद। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में यह कहा जा सकात हैकि Realme 5i को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 5i के संभावित फीचर्स:
फोन में 6.52 इंच का इन-सेल एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 फीसद है। यह फोन 4*Kryo 260(CA73)@2.2GHz+4*Kryo 260(CA53)@1.8GHz सीपीयू से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम समेत 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करेगा।
Realme 5i के संभावित कैमरा फीचर्स:
Realme 5i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर Sony IMX386 के साथ 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, चौछा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। यह फोन ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। इसमें माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी 2.0, तीन कार्ड स्लॉट दिए गए होंगे। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है।