बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने उन एक्टर्स पर तंज कसा है, जो मिडिल एज होने बावजूद अपने से छोटे उम्र के किरदार को निभाते हैं. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में जवान और सुंदर एक्ट्रेस का पक्ष रखा जाता है, हालांकि नीना गुप्ता इसका खत्म करने की कोशिश करती दिखाई देती हैं.
एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने कहा कि यह बहुत ही अजीब है कि मिडिल एज एक्टर के अपॉजिट एक टीनेज एक्ट्रेस को रखा जाता है. लेकिन ये होता है, क्योंकि इंडस्ट्री पर पुरुषो को प्रभुत्व है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,”इस मामले का दुर्भाग्यपूर्ण सच यह है कि महिला के पुराने किरदारों के लिए कहानियां नहीं लिखी जाती हैं, एक बड़े आदमी को छोटे किरदार निभाते हुए देखना और भी दुर्भाग्यपूर्ण है.”
नीना गुप्ता तोड़ी उम्र की सीमा
दीया मिर्जा ने आगे कहा,”सुंदरता का विचार हमेशा युवावस्था से जुड़ा होता है. मुझे लगता है कि इसीलिए युवा चेहरों का इस्तेमाल करने में बड़ी दिलचस्पी है.” उन्होंने कहा,”इसको समाप्त करने की कड़ी में एक्ट्रेस नीना गुप्ता सबसे आगे हैं. उन्होंने खुलेआम कहा है कि ऐसे एक से ज्यादा लोगों की जरूरत है, ‘मैं एक कलाकार हूं. मुझे मेरी नौकरी से प्यार है. कृप्या मुझे कास्ट करो.’ शुक्र है कुछ इंटरेस्टिंग फिल्ममेकर्स ने उन्हें लीड रोल में कास्ट करने का फैसला किया. उन्होंने अपनी उम्र की सीमा को हराया है.”
मिडिल एज एक्ट्रेल के लिए कहानियां नहीं
दीया मिर्जा ने आगे कहा,”लेकिन बहुत सारी मिडिल एज एक्ट्रेस हैं जो संघर्ष कर रही हैं और उन्हें कास्ट नहीं किया जा रहा है क्योंकि फिल्म की कहानियां उनके लिए नहीं लिखी जा रही. इंडस्ट्री पर पुरुषों का प्रभुत्व है. उम्रदराज कलाकार के अपॉजिट छोटी उम्र की एक्ट्रेस को पेश किया जाता है. यह बहुत ही अजीब है कि 50 प्लस कुथ एक्टर के अपॉजिट 19 साल की एक्ट्रेस को खड़ा किया जा रहा है. “