किसान आंदोलन पर पिछले दिनों कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर जमकर कहासुनी हुई थी. दोनों के झगड़े ने इस कदर तूल पकड़ लिया था कि हर तरफ इन्हीं की चर्चा थी. कुछ दिनों तक मामला शांत रहा लेकिन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
कंगना ने इस बार दिलजीत के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा को भी निशाने पर ले लिया है जिन्होंने पिछले दिनों किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. कंगना ने एक न्यूज चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”मैं चाहती हूं कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो कि किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे थे कम से कम एक वीडियो के जरिए किसानों को ये तो बताएं कि उन्हें विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, देखो किसानों की और हमारे देश की ये हालत है.’
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
कंगना यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं,देश में शाहीन बाग़ जैसे दंगे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?
Jab sab koi kuch bhi kar rahe hain, toh meri bhi kuch demands hai, mujhe bhi Bharat ke kiye hue saare tukde vapis chahiye, mujhe China se Kailash vapis chahiye, mujhe Ram Rajya vapis do, nahin toh main aur mere fans Delhi mein Farmers protests mein hissa lenge #FarmerBill2020
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
कंगना ने आगे लिखा, जब सब कोई कुछ भी कर रहे हैं तो मेरी भी कुछ डिमांड हैं, मुझे भी भारत के किए हुए सारे टुकड़े वापस चाहिए, मुझे चीन से कैलाश वापस चाहिए, मुझे राम राज्य वापस दो, नहीं तो मैं और मेरे फैन्स दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे. #FarmerBill2020
कंगना ने अगली ट्वीट में दिलजीत और प्रियंका पर निशाना साधते हुए लिखा, किसान आंदोलन की अब तक की कॉस्ट 70,000 करोड़ है,धरने के कारण इंडस्ट्री और छोटी फैक्ट्रीयों में इकॉनोमिक स्लोडाउन होगा, जिससे दंगे भड़केंगे. @diljitdosanjh और @priyankachopra क्या आप अपने एक्शन समझते हैं कि इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं, मुझे बताइए इसकी भरपाई कौन करेगा?
कंगना के इतने सारे ट्वीट पढ़कर दिलजीत दोसांझ चुप नहीं बैठे और उन्होंने मजाकिया अंदाज में इशारों-इशारों में कंगना को जवाब दे दिया. दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, सुनेया सी, पूंछ सीधी नहीं हो सकती. कंफर्म हो गया बे…एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, एक पंजाबी दी कहावत याद आ रही है, तू कौन मैं खामखाँ.
Suneya C..
Poonch Sidhi Ni Ho Sakdi..
Confirm Ho Geya Bai.. 😂
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Ek Punjabi Di Khavat YAAD Aa Rahi aa …
Akhey… Tu kon main khamakha 😂
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020