हर कोई यही दुआ कर रहा है कि साल 2020 जल्दी से बीत जाए. दरअसल ये साल किसी के लिए भी अच्छा नही रहा है. करोना संक्रमण वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया और कई जिंदगियों को निगल लिया. भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. इन सबके बीच तमाम इंडस्ट्रीज और बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत कई मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए भी साल 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. इस साल बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे सदा के लिए हमें छोड़कर चले गए. नजर डालते हैं बॉलीवुड के किन सितारों ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कहा.
इरफान खान- अपनी बेहतरीन अदाकारी और संजीदगी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान खान का साल 2020 में इंतकाल हुआ. वह दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. आखिर में 29 अप्रैल को मुंबई में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इरफान खान ने बॉलीवुड ही नहीं कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. तबियत खराब होने के बाद भी उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी.
ऋषि कपूर- इस साल बॉलीवुड ने रोमांटिक और चॉकलेटी हीरो की इमेज रखकर लाखों दिलों को धड़काने वाले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को भी खो दिया. ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से दो साल तक जूझते रहे. इसके बाद मुंबई के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था. ऋषि कपूर ने खेल खेल में, कभी कभी, बॉबी और न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्में दी. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म इमरान हाशमी के साथ बॉडी थी.
सुशांत सिंह राजपूत– 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में खास पहचान बनाई थी. सुशांत ने छिछोरे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में बेहतरीन काम किया. दुनिया को अलविदा कहने से पहले सुशांत ने दिल बेचारा में काम किया था जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.
जगदीप- हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देने वाले जगदीप को भी हमने साल 2020 में खो दिया. जगदीप 81 साल की उम्र में इस दुनिया से रूखसत हुए. उनका इंतकाल 9 जुलाई को उनके मुंबई स्थित घर पर हुआ. जगदीप की आखिरी फिल्म अली अब्बास चौधरी की मस्ती नहीं सस्ती थी.
सौमित्र चटर्जी– बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन भी 15 नवंबर 2020 को हुआ. वे कोरोना संक्रमित होने के साथ ही न्यूरो से जुड़ी बीमारी से भी जूझ रहे थे. सौमित्र की गिनती बेहतरीन अभिनेताओं में होती थी. वह लेखक और डायरेक्टर भी थे. उनकी आखिरी फिल्म बेला सेशे थी. लेकिन कोरोना की वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. वह अपनी बायोपिक फिल्म अभिजान में भी काम कर रहे थे.
शॉन कोनरी- शॉन कोनरी को हॉलीवुड का पहला जेम्स बॉन्ड कहा जाता है. इस दिग्गज एक्टर ने भी 30 अक्टूबर 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनका निधन 90 साल की उम्र में हुआ. श़ॉन कोनरी के नाम हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑडिनरी जेंटलमेन’ थी.
चैडविक बोसमैन
चैडविक बोसमैन के निधन की जब खबर आई तो दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस की आंखे नम हो गई. 43 साल की उम्र में चैडविक की कोलन कैंसर से जंग लड़ते हुए 28 अगस्त को मौत हो गई थी. मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का बड़ा हिस्सा रहे चैडविक की लास्ट फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ थी.