दमदार फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ इन स्मार्टफोन्स की कीमत है ₹25,000 से कम

 

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बजट से लेकर प्रीमियम तक हर तरह के हैंडसेट्स मौजूद हैं। यूजर्स अपनी पसंद और बजट के मुताबिक किसी भी स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। आजकल लोग 25,000 रुपये की रेंज के स्मार्टफोन्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इन स्मार्टफोन्स को कई नए फीचर्स और इनोवेशन्स के साथ पेश किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए इसी रेंज में एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ विकल्पों की जानकारी लाए हैं जो आपके लिए एक बेस्ट फिट साबित हो सकते हैं।

Redmi K20: इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसे कार्बन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 6.39 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 13MP वाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद है। इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Redmi-K20

Nokia 8.1: इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,99 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 400 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा Zeiss लेंस के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट पैनल दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

nokia-8.1

Samsung Galaxy A50s: इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

samsung-galaxy-a50s

Vivo V15 Pro: इसके पहले वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है। इसमें 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo-V15-Pro

Asus Aenfone 5z: इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम औऱ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

asus-zenfone-5z