कहते हैं समय से बलवान कोई और नहीं. कब, किसका वक्त बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कपिल शर्मा की जिंदगी(Kapil Sharma Life Story) को देखें तो ये बात और भी सही साबित हो जाती है. देखते ही देखते इनका वक्त भी बदल गया और इनके बदलते वक्त का गवाह वो हर कोई है जिन्होने शुरुआत से इनके सफर को देखा और आज भी देख रहे हैं. एक वो दौर था जब कपिल घर खर्च के लिए टेलीफोन बूथ पर काम करने लगे थे और आज ये दौर भी है जब कपिल करोड़ों का टैक्स ही भर देते हैं.
मुश्किलों भरा रहा शुरुआती जीवन
कहते हैं कामयाबी की मंजिल इतनी आसानी से नहीं मिलती. कड़ा सर्घष चाहिए इस मुकाम को हासिल करने के लिए. और कपिल ने उस संघर्ष को करीब से जिया. पिता के जाने के बाद घर खर्च में दिक्कत आई तो कमाई के लिए टेलीफोन बूथ पर काम करने से नहीं हिचके. दिन रात मेहनत की और साथ में एक्टिंग के अपने शौक को भी जिंदा रखा. नौकरी भी करते और बेहतर करियर की तलाश में एक्टिंग से जुड़े रहे.
कॉमेडी शो में लिया हिस्सा
यूं तो शुरुआती पहतान कपिल को लाफ्टर चैलेंज से मिली लेकिन उससे पहले साल 2006 में कपिल शर्मा हंस दे हंसा दे शो में नज़र आए थे. लेकिन 2007 में उन्होंने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गए लेकिन इससे पहले वो इस शो के लिए रिजेक्ट कर दिए गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. इस शो ने उन्हें पहचान और पैसा दोनों दिलाया. इसके बाद वो कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में नज़र आए और इसके कई सीज़न में वो नज़र आए. इस शो ने कपिल को घर घर तक पहुंचा दिया.
चैट शो ने बदली जिंदगी
कपिल अब तक शोहरत और दौलत तो पा चुके थे. लेकिन उनकी जिंदगी बदलने का श्रेय जाता है उनके चैट शो कॉमेडी नाइट विद कपिल को. इस शो से कपिल की लॉटरी ही खुल गई. आज कपिल जो भी हैं इस शो की वजह से हैं. उनकी गिनती आज बड़े बड़े स्टार्स के साथ होती है. कॉमेडी नाइट विद कपिल के बाद फिलहाल वो द कपिल शर्मा शो(Kapil Sharma Show) कर रहे हैं जो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है. बड़े से बड़ा स्टार उनके शो का हिस्सा बनना चाहता है. यानि ये समय ही है कि कभी डगमगाई आर्थिक स्थिति का सामना करने वाले कपिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.