इस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp हम सभी की जिंदगी का एक अहम बन चुका है। टेक्सटिंग से लेकर कॉलिंग तक, हम कई काम इसके जरिए कर सकते हैं। वैसे तो कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं, लेकिन फिर भी एक ऐसा फीचर है जो इस पर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, Facebook, Instagram, Messenger आदि प्लेटफॉर्म्स से दूरी बनाने के लिए हम इन्हें लॉगआउट कर सकते हैं। इससे हमें अपने लिए भी कुछ समय मिल जाता है। लेकिन WhatsApp पर ऐसा कोई फीचर नहीं अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। आप चाहते हुए भी WhatsApp से खुद को कुछ समय के लिए दूर नहीं रख सकते हैं क्योंकि इसे लॉग आउट नहीं किया जा सकता है।
हां, ये तो हैं कि हम WhatsApp को लॉगआउट नहीं कर सकते हैं लेकिन खुद को इनजिविजिबल तो कर सकते हैं न। अगर आप ये सोच रहे हैं कि मेरा मतलब ब्लू टिक छुपाने या खुद को ऑनलाइन न दिखाने से है तो आप गलत सोच रहे हैं। कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिससे आपके पास रिसीव हुए मैसेज पर दो टिक भी नहीं दिखाई देंगे। यानी आपको किसी का मैसेज रिसीव ही नहीं होगा और आप कुछ समय अपने लिए निकाल पाएंगे। जाहिर सी बात है कि अगर किसी ने आपको मैसेज किया है और आप उसे नहीं देखते हैं तो भी आपके पास मैसेज डिलीवर होने की खबर मैसेज पर बने दो टिक से पहुंच जाती है और फिर आपका दोस्त सोचता है कि आप उसे रिप्लाई नहीं करना चाह रहे हैं। इस परेशानी का निजात नीचे दिए गए तरीकों में है।
देखा जाए तो WhatsApp से इनविजिबल होने का वन-टैप सॉल्यूशन तो कोई नहीं है, लेकिन फिर भी आप WhatsApp से खुद को कुछ देर के लिए इनविजिबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ सेटिंग्स करनी होंगी।
रिकॉर्डिंग साइलेंस: अब ये क्या है हम आपको बताते हैं। WhatsApp मैसेज या कॉल के लिए No Ringtone का कोई विकल्प नहीं है। इसके लिए आपरको ऑडियो रिकॉर्डर ऐप से 2 सेकेंड का पिन ड्रॉप साइलेंस रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद इसे WhatsApp रिंगटोन के तौर पर सेट करना होगा। रिकॉर्ड की गई रिंगटोन को silent ringtone का नाम देकर सेव कर दें। इसके बाद WhatsApp पर जाकर Settings में जाएं और Notifications में जाकर silent ringtone फाइल को सेलेक्ट करें।
WhatsApp नोटिफिकेशन्स को करें डिसेबल: अब अगर बार-बार आपके पास नोटिफिकेशन आएगी तो आप इससे निजात नहीं पा पाएंगे। इसे डिसेबल करने के लिए आपको फोन सेटिंग्स पर जाना होगा। इसके बाद ऐप्स की लिस्ट पर जाएं और WhatsApp सेलेक्ट करें। इसके बाद Notification पर टैप कर WhatsApp की सभी नोटिफिकेशन्स को डिसेबल कर दें। वाइब्रेशन और पॉपअप को भी डिसेबल कर दें। इसके अलावा नोटिफिकेशन लाइट को भी डिसेबल कर दें।
WhatsApp मोबाइल इंटरनेट डाटा एक्सेस को करें डिसेबल: इसके लिए आपको फोन सेटिंग्स पर जाना होगा। इसके बाद ऐप्स में जाएं और ऐप्स की लिस्ट को ओपन करें। अब WhatsApp पर जाकर Force stop पर टैप करें। ध्यान रहे कि इसके बाद आप WhatsApp ओपन न करें। इससे जो भी आपको मैसेज सेंड उसे रिसीविंग के तौर पर डबल टिक नहीं दिखाई देंगे।
बैकग्राउंड डाटा एक्सेस को करें डिसेबल: अब बैकग्राउंड डाटा को डिसेबल कर दें और WhatsApp की सभी परमीशन्स को रिवोक कर दें। यह बिना अनइंस्टॉल किए ही WhatsApp को किल कर देता है।