हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये 5 बाइक्स, जानें इनकी खासियतें और कीमत

आप अगर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको हाल ही में लॉन्च हुईं कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे. साल 2020 खत्म होने को है और इस साल लगभग सभी लॉन्च हो चुके हैं इसलिए यह समय बाइक खरीदने के लिए सबसे बेहतर है.

Royal Enfield Meteor 350

    • G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन जो कि  20.4 PS  की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
    • इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
    • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1.90 लाख रुपये तक जाती है.

TVS Apache RTR 200 4V BS6

    • बीएस6 मॉडल में कंपनी ने मल्टीपल राइडिंग मोड्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन शामिल.
    • 198 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन जो कि 8500 आरपीएम पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
    • इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
    • कीमत: Apache RTR 200 4V के सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है. वहीं, इसके डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रुपये है.

Honda H’Ness CB 350

    • 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन है जो कि 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
    • इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
    • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है.

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

    • 125 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i, इंज
    • इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
    • इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस
    • कीमत: दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,274 रुपये. Pulsar 125 के स्प्लिट सीट के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 80,218 रुपये है.

Hero Xtreme 200S BS6

    • बीएस6 कम्प्लायंट वाला 200 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन. इसमें एडवांस्ड XSens तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
    • बीएस6 इंजन 8,500 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर  16.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
    • इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.
    • बाइक में एयर कूलर दिया होने से इंजन में ओवरहीटिंग की परेशानी नहीं आएगी.
    • कीमत- भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये.

 

Source link