Diwali With Mi 2020: 4,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ Redmi Note 9 Pro खरीदने का मौका

Diwali With Mi 2020: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों समेत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी कई तरह के ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं। इसी क्रम में चीन की आधिकारिक वेबसाइट Xiaomi ने Diwali With Mi 2020 सेल का आयोजन किया गया है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस लेख में हम आपको कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro के बारे में बता रहे हैं।

Redmi Note 9 Pro की नई कीमत:

Diwali With Mi 2020 सेल में Redmi Note 9 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 16,999 रुपये थी। इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 17,999 रुपये थी। इस पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 19,999 रुपये थी। इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Redmi Note 9 Pro पर ऑफर्स:

ऑफर्स की बात करें तो फोन को अगर Axis बैंक के कार्ड से खरीदा जाता है तो यूजर को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएघा। वहीं, Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन के नो-कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 9 Pro के फीचर्स:

इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डॉटडिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। यह 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1079 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।0-