जर्मनी की कंपनी बीएमडब्लू मोटराड जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी दो सबसे छोटी बाइक्स G310 GS और G310 R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी आपको कई तरह के पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध करा रही है। इन विकल्पों के तहत कंपनी मात्र 4,500 रुपये की मासिक ईएमआई पर इस बाइक को खरीदने का विकल्प दे रही है। तो चलिए इस विकल्प के बारे में डिटेल में जानते हैं।
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इस विषय पर कहा कि, “बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने उन लोगों के लिए कई ऑफर्स पेश किए हैं जो लोग परेशान हैं। इसमें आप नए बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को प्री-बुक कर पाएंगे। इस नई बाइक को प्रति महीने 4500 रुपये की ईएमआई के तहत खरीद पाएंगे।” हालांकि, इस प्लान के लिए कंपनी ने किसी तरह का कोई लीज प्लान नहीं लिया है। इन दोनों बाइक्स को कंपनी के बीएमडब्ल्यू बुलेट प्लान के तहत पेश किया है। हालांकि, इन दोनों बाइक्स की लॉन्चिंग के बाद कंपनी की योजनाओं के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
फिलहाल, इन बाइक्स को बीएमडब्ल्यू की बुकिंग्स अधिकारिक वेबसाइट पर और डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। अगर आप इन बाइक्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन्हें 50,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू 310s दोनों मॉडल्स में 312.2cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 34bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इनकी कीमत 2.99 लाख रुपये से 3.49 लाख रुपये होने की उम्मीद है।