रेल यात्रियों के लिए सुखद खबर है। भारतीय रेल अब आम नागरिकों को भी कम कीमत पर एसी कोच में सफर कराने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, भारतीय रेल देशभर में एयर कंडीशन रेल चलाने की योजना बना रही है। अहम बात यह है की इसमें लोगों को कम खर्च पर बेहतर रेल सफर की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत रेलवे स्लीपर कोच और जनरल कोच को एयर कंडीशन कोच में बदलने की तैयारी कर रही है।
इकनोमिक एसी 3 टायर कोच में बदला जाएगा स्लीपर कोच:
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रेलगाड़ियों के स्लीपर क्लास कोच को एयर कंडीशन कोच में बदल दिया जाएगा और इसे एकनॉमिकल्स ऐसी 3 टायर कोच कहा जाएगा। इसी योजना के तहत ट्रेन के जनरल कोच को भी ऐसी कोच में तब्दील किया जाएगा। इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत होगी। यह नए अपग्रेड किए जाने वाले कोच, एसी 3 टायर क्लास और बिना ऐसी स्लीपर क्लास कोच के बीच वाली श्रेणी का कोच होगा।
हर कोच को बनाने में होगा 3 कड़ोर रुपये का खर्च:
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, रेलवे के इस योजना के तहत कपूरथला रेल कोच कारखाने में इसका निर्माण काम शुरू किया जा चुका है। बदले हुए एयर कंडीशन कोच में 72 सीट के बदले में 83 सीट होंगी। इस योजना के तहत शुरुआती स्तर में 230 कोच बनाए जा रहे हैं। हर कोच को बनाने के लिए लगभग 3 करोड़ की लागत लगेगी।
योजना से रेलवे को अच्छी कमाई की उम्मीद:
जनरल क्लास के कोच को भी 100 सीटों के कोच में बदला जाएगा। साल दर साल लगातार बढ़ती गर्मी के कारण ऐसी टिकट की मांग बढ़ी है। अधिक बर्थ की डिमांड के चलते रेलवे को इस नए योजना वाले इकॉनॉमिक एसी 3-टियर कोच से अच्छी कमाई की उम्मीद है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे अब ALL AC मॉडल की तरफ आगे बढ़ेगा। बेहतर सुरक्षा और बेहतर स्पीड के लिए इन नए बनाए जा रहे कोचों को एलएचबी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
पहले भी बनी है ऐसी योजना:
जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब 2004-09 के बीच UPA के शासन काल में एक ऐसी ही कोच लाने की कोशिश हुई थी। उस समय लॉन्च की गई गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन को एसी इकोनॉमी क्लास कहा गया था। इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों द्वारा काफी शिकायतें भी की गई थीं। इसके साथ ही ट्रेन में अधिक भीड़भाड़ भी होने लगी थी। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए बाद में इस तरह के एसी कोच बनाने बंद कर दिए गए थे।