Realme C15 Sale: जबरदस्त डिस्काउंट्स के साथ Flipkart से खरीदें Realme C15, रात 8 बजे शुरू होगी सेल

Realme C15 Sale: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ समय पहले अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Realme C15 है। इसे कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। साथ ही इस फोन में क्वाड रियर कैमरा भी दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है इस फोन की सेल आज रात 8 बजे आयोजित की जाएगी। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme.com से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

Realme C15 की कीमत: Realme C15 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। दोनों फोन्स को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो फोन के साथ कई यूपीआई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। फोन को No cost EMI पर खरीदा जा सकेगा।

Realme C15 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन में क्वाड रियर कैमरा भी दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल सेंसर का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.25 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।