File Sharing Without Internet: अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है की फोन में स्टोरेज नहीं है, समय निकालकर डाटा ट्रांसफर करना होगा। फोन में बहुत सारी बेकार की फाइल्स, इमेज और ऐप होती हैं जिन्हें डिलीट करना होता है। ऐसे में कुछ लोग स्टोरेज मैनेज करने के लिए और डाटा ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं। इस कारण फोन की स्टोरेज तो फुल हो ही जाती है साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपने भी अगर डाटा ट्रांसफर और स्टोरेज मैनेज करने के लिए अलग-अलग ऐप को इंस्टॉल किया है तो हम आपको इसका वन स्टॉप सॉल्यूशन दे रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे जो यह दोनों काम करने में सक्षम है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी यह ऐप ज्यादा भरोसेमंद है। हम बात कर रहे हैं Files By google ऐप की।
फोन की स्टोरेज मैनेज करने का तरीका:
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Files By google ऐप को इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें और मांगी गए जरुरी विकल्प को एग्री करें।
- ऐप ओपन होते ही स्क्रीन पर आपको फोन का टोटल इस्तेमाल किया गया स्पेस दिखाई देगा। उसके ठीक नीचे ओल्ड स्क्रीनशॉट, जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स जैसी अन्य कई जानकारी उपलब्ध होंगी।
- यहां से आप जंक फाइल को डिलीट कर सकते हैं जिससे फोन का स्पेस फ्री हो जाएगा।
- पुराने स्क्रीनशॉट की जानकारी मिलेगी। उसमें से जो आपके काम की नहीं हैं। वह सब यहां से ही डिलीट कर सकते हैं।
- यहां से जरुरत की सारे फाइल्स और इमेज का बैक-अप सीधे गूगल पर लिया जा सकता है और फोन के स्पेस को खाली किया जा सकता है।
- वॉट्सऐप मीडिया फाइल्स से बिना जरुरत की फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है।
- कॉल मीडिया से रिकॉर्ड कॉल की डिटेल मिलेंगी। इसमें से गैर जरुरत की फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है।
- वॉट्सऐप मीडिया में मौजूद गैर जरुरत वीडियो फाइल्स को भी यहां से डिलीट किया जा सकता है।
फाइल्स शेयर कैसे करें:
फाइल्स शेयर करने के लिए ऐप के यूजर इंटरफेस पर नीचे राइट साइड पर शेयर का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन पर क्लिक कर आप फाइल सेंड या रिसीव कर सकते हैं। इसके लिए दूसरे यूजर के पास भी यही Files By Google ऐप होना जरुरी है। इस ऐप की खास बात यह है की फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट होना जरुरी नहीं है। इस तरह इस एक ऐप से कम मेहनत में अपने फोन की स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।