Maruti Suzuki Affordable 7 Seater Car: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में कंपनी की हर सेगमेंट की कारों का अच्छा खासा दबदबा है। मारुती सुजुकी अपनी 7 सीटर कार Maruti Suzuki Eeco की पिछले 10 वर्षों में 7 लाख यूनिट बेच चुकी है। वर्ष 2010 में कंपनी ने Eeco को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार के लॉन्च के 2 साल के अंदर ही कंपनी ने इसकी एक लाख से अधिक यूनिट बेच दी थीं। इस कार का नया कार्गो वेरिएंट वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था जिसकी अगले तीन साल के अंदर एक लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई थीं। चलिए जानते हैं कि Eeco में क्या है खास बात और इसके फीचर्स।
Eeco की पावर और स्पेसिफिकेशन:
Maruti Suzuki Eeco में 4 सिलिंडर से लैस 1196cc का G12B वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 Rpm @ 54 KW की पावर और 3000 Rpm @ 98 नम टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। इस कार में कंपनी ने फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। Maruti Suzuki Eeco के फ्रंट और रियर में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। Eeco में कम्फर्ट और फीचर्स के लिहाज से काफी स्पेशियस केबिन, हीटर, एयर कंडीशन और ड्यूल टन इंटीरियर दिया गया है। कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर शामिल है।
कीमत और माइलेज:
कंपनी के मुताबिक, Maruti Suzuki Eeco एक लीटर पेट्रोल में 16.11 km तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, एक किलो CNG में यह कार 20.88 km तक का माइलेज दे सकती है। इस कार साइज या डाइमेंशन को देखें तो 3675mm लंबाई, 1475mm चौड़ाई, 1825mm उंचाई, 2350mm व्हीलबेस, 1280mm फ्रंट ट्रेड, 1290mm रियर ट्रेड, और वजन 940 किलो है। इस कार में 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। Maruti Suzuki Eeco के 7 सीटर की एक्स शुरूम कीमत 3,80,800 रुपये है