Tata Harrier XT+ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये

Tata Harrier XT+ Launched: ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Tata Motors ने एक नई फ्लैगशिप एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इस एसयूवी का नाम Harrier XT+ है। इस नई एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। इसमें बेस्ट पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो कि ग्लोबल क्लॉज के साथ पेश किया गया है। इस गाड़ी में पार्किंग करने पर सनरूफ सेफ्टी के लिए खुद ब खुद बंद हो जाता है। साथ ही इसमें एंटी पिंच फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए आपके और आपके साथ बैठे अन्य लोगों की सेफ्टी होगी। इसमें लोगों की सेफ्टी का अतिरिक्त ध्यान रखा गया है।

Tata Harrier XT+ के फीचर्स: इसमें रेन सेसिंग क्लोजर फीचर भी मौजूद है जिसके जरिए बारिश के मौसम में यह खुद बंद हो जाएगा। रोलऑवर स्क्रीन भी दी गई है। साथ ही ग्लास पर ब्लैक कोटिंग दी गई है। इसके जरिए बाहर ज्यादा धूप होने पर कैबिन में व्यक्ति आराम से बैठ पाएगा। Tata Harrier XT+ वेरिएंट में 2.0 डीजल इंजन दिया गया है। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, ड्यूल फंक्शन एलईडी डीआरएल, R17 एलॉय व्हील, फ्लोटिंग आइलैंड 7” टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर (4 स्पीकर + 4 ट्विटर), एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश स्टार्ट बटन, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटो हैडलैंप और रेन सेसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एडवांस्ड ईएसपी के साथ 12 फंक्शन, फॉग लैंप और स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर रिवर्स पार्किंग कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है।

Tata Motors की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (PVBU) के हैड मार्केटिंग Vivek Srivatsa ने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट रेंज को लगातार अपडेट कर रहे हैं। साथ ही कंपनी कई नए फीचर्स भी उपलब्ध करा रही है। साथ ही यह भी कहा कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के लेटेस्ट वेरिएंट Harrier XT+ को पेश कर बेहद खुश है। यह यूजर्स को बेहद पसंद आएगी। इस कार का डिजाइन और परफॉर्मेंस यूजर्स को बेहद पसंद आएगी।