Renault अपनी इस कार पर दे रही 35,000 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट, पढ़ें कैसे उठाएं लाभ

 

Renault Kwid Discount: भारत में किफायती कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। इसका कारण यह है कि भारतीय ग्राहक प्राइस सेंसिटिव हैं। ऐसे में अगर कम कीमत में अच्छी कार की बात हो तो कुछ कारों की लिस्ट में Renault Kwid का नाम सबसे पहले आता है। यह कार अपने सेगमेंट में कम कीमत और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। भारत में Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.04 लाख रुपये है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस कार की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए डिटेल में जानते हैं कि इस कार की खरीद पर ग्राहक को कितना फायदा होगा।

Renault Kwid पर मिलने वाला ऑफर: 

कंपनी अपनी इस एंट्री लेवल कार पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 5.000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन दोनों में से कोई एक डिस्काउंट ही ग्राहक ले पाएगा। जिन जगहों पर फाइनेंस उपलब्ध नहीं है वहां पर कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी इस कार को फाइनेंस कराने पर 24 महीने के लिए 6.99 फीसदी का ब्याज दर भी दे रही है। आपको बता दें की ब्याज दर लोन के समय अवधि के आधार पर तय की जाएगी। कंपनी इस कार की खरीद पर 4 महीने के लिए EMI पर छूट भी दे रही है।

नियम और शर्तें: 

इस कार के फाइनेंस पर मिलने वाली छूट के तहत सबसे अधिक लोन राशि 2.32 लाख रुपये और सबसे अधिक 24 महीने के समय अवधि पर लागू है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन राशि और लोन की समय अवधि पर लागू नहीं है। कंपनी ने यह आफर बेस स्पेक एसटीडी और सेकंड टू बेस आरएक्सई 0.8 लीटर मॉडल की खरीद पर दे रही है।