सरकार इस तारीख तक दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें क्या हैं फायदे

अगर आप भारत सरकार द्वारा आयोजित निवेश योजना के तहत सोने में निवेश करना चाहते हैं तो फिलहाल सरकार कम कीमत पर सोना खरीदने का मौका दे रही है। सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bonds Scheme) में भारतीय जनता निवेश कर सकती है। इस स्कीम में आप 31 अगस्त से निवेश कर सकते हैं। इस लॉकडाउन में जहां सोने की कीमत में बहुत इजाफा हुआ है लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोने की सबसे अधिक कीमत में से लगभग 5,000 रुपये तक कम भी हुआ है। ऐसे में 31 अगस्त को RBI ने अपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का छटा चरण पेश करेगी। इस स्कीम में लोग 31 अगस्त से 4 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। फिलहाल RBI ने सोने की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी है।

इस स्कीम में किए जाने वाले भुगतान को अगर डिजिटल माध्यम से करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी दी जाएगी। इस तरह निवेशक को प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,067 रुपये देनी होगी। RBI 8 सितंबर को नई सीरीज के गोल्ड बॉन्ड इश्यू करेगी। इस स्कीम के तहत सबसे कम कीमत का बॉन्ड एक ग्राम सोने के बराबर होगा। एक फाइनेंसियल ईयर में एक निवेशक को सबसे अधिक 500 ग्राम के बराबर गोल्ड बॉन्ड खरीदने की इजाजत होगी। कुल मिलाकर निवेशक निजी तौर पर सबसे अधिक 4 किलोग्राम तक का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। किसी भी संगठन के लिए यह 20 किलोग्राम तक निर्धारित किया गया है।

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड:

2015 नवंबर में सरकार ने वास्तविक सोने की मांग को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इसमें किसी भी निवेशक को सोना खरीदने के लिए वास्तविक तौर पर कहीं जाकर सोना खरीदने की जरुरत नहीं होती है या किसी भी फिजिकल फॉर्म में गोल्ड रखने की आवशकता नहीं होती है। इस योजना में निवेशक को बाजार में बिकने वाले सोने के मूल्य के बराबर ही निवेश करने का मौका मिलता है। बॉन्ड के मैच्योर होने पर इसे नकद कैश में लिया जा सकता है। इस स्कीम में दूसरी खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.50 फीसद का ब्याज भी मिलता है।

कौन-कौन कर सकते हैं निवेश:

RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम भारतीय नागरिक, हिन्दू अविभाजित परिवार, यूनिवर्सिटी, ट्रस्ट और चैरिटेबल संस्था निवेश कर सकते हैं। RBI द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 8 साल के लिए जारी किया जाता है और निवेशक 5 साल के बाद इस स्कीम से अपना पैसा निकल सकते हैं। यह गोल्ड बॉन्ड डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन, कमर्शियल बैंकों, स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE से खरीदे जा सकते हैं।

सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह सबसे बढ़िया विकल्प है। इसमें निवेशक को 999 गुणवत्ता वाला गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका मिलता है। इस गोल्ड के रख-रखाव और सुरक्षा के लिए कोई तिजोरी या कोई बैंक-लॉकर का खर्चा करने की भी जरुरत नहीं होती। वास्तविक गोल्ड की तुलना में यह ज्यादा सुरक्षित है और जब निवेशक इसको बेचते है किसी भी तरह का मेकिंग चार्ज और अन्य कोई चार्ज नहीं काटा जाता है।