देशभर में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर से कई ऑफिसेज भी खुलने लग जाएंगे। लेकिन ऑफिसेज खुलने से पहले आपको अपने आप को रिफ्रेश तो करना पड़ेगा न। अब वो कैसे किया जाए। इसका जवाब हमारे पास है। खूबसूरत, बेदाग स्किन किसे नहीं चाहिए होती है। वहीं, मजबूत बालों की भी इच्छा हर किसी की होती है। मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि, इनसे कई बार स्कीन और बाल डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप होममेड फेस पैक बना सकते हैं। ये पैक्स आपके बालों और स्कीन दोनों के लिए ही बेहतरीन रहेंगे।
अंडा और शहद:
इसके लिए अंडे का सफेद हिस्सा लें। इसमें शहद के दो बड़े चम्मच मिलाएं। इस पेस्ट को तक बालों की स्कैल्प्स पर अच्छे से लगाएं। 20 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखें। फिर बाल धो लें। बालों में शैम्पू जरूर करें वरना बालों से महक आ सकती है। बालों के अलावा यह पैक स्कीन के लिए भी काफी अच्छा है।
शहद और दही:
बालों का ड्रायनेस से बचने के लिए यह तरीका काफी अच्छा है। इसके लिए आपको एक चौथाई कप प्लेन दही लेनी होगी। फिर 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और स्कैल्प पर एक साथ लगा लें। जब ये अच्छे से सूख जाए तो सिर और चेहरे को अच्छे से पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
एलोवेरा जेल, नींबू और शहद:
इस पैक को बनाने के लिए आपको 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 2 बड़े चम्मच शहद एक साथ मिलाना होगा। फिर चेहरे और स्कैल्प पर इस पेस्ट को अच्छे से लगाएं। इसे 15 मिनट बाद धो लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें।