बॉलीवड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन आज लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जो इनके अभिनय का कायल न हो। डिजिटल दुनिया की बात करें तो अमिताभ हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स से जुड़े भी रहते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को फॉलोवर्स के मामले में टक्कर देते हैं। देखा जाए तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन का डिजिटल दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है।
ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। यही नहीं, अमिताभ नंबर के साथ ट्वीट करते हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके पोस्ट में विविधता देखने को मिलती है। वो सिर्फ एक ही तरह के पोस्ट शेयर नहीं करते हैं। अमिताभ बच्चन फनी पोस्ट समेत सामाजिक मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त करते हैं। साथ ही निजी और फिल्मी करियर से जुड़ी बातें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लोगों के साथ शेयर करते हैं।
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स की बात करें तो एक्टर ने अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ रखा है। अमिताभ बच्चन भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टर हैं। इन्होंने वर्ष 2010 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया था। अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 43.8 मिलियन यानी 4 करोड़ 38 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
all the affection of the followers and friends and the Ef .. gratitude and love ever https://t.co/UC4FkLHal4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2020
अमिताभ के बाद सलमान खान हैं जिनके 41.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बाद शाहरुख खान हैं जिनके 40.9 फॉलोअर्स हैं। वहीं, बॉलिवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के 38.2 फॉलोअर्स हैं। यह डाटा एक यूजर ने ट्वीट कर साझा किया है। इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन ने री-ट्वीट किया है और कमेंट किया है। कमेंट में अमिताभ ने इसे लोगों का प्यार बताया है।