JioFi Offer For Independence: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक नया ऑफर पेश किया है। इसके तहत JioFi यूजर्स को इस वायरलेस हॉटस्पॉट की खरीद पर 5 महीने के लिए फ्री डाटा और फ्री जियो टू जियो कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि JioFi की कीमत 1,999 रुपये है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स क पहले JioFi के मौजूदा प्लान्स में से किसी एक को एक्टिवेट कराना होगा। इसे Reliance Digital store के जरिए खरीदा जा सकता है।
JioFi खरीदने के बाद Jio SIM एक्टिवेट करनी होगी। फिर तीन प्लान्स में से किसी एक का चुनाल करना होगा। सिम एक्टिवेट होने के बाद चुना गया प्लान करीब एक घंटे में एक्टिव हो जाएगा MyJio App । कंपनी की My Jio App में जाकर प्लान का एक्टिवेशन स्टेटस भी देखा जा सकेगा। कंपनी के आधिकारिक स्टोर के अलावा इसे ऑनलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकात है।
JioFi प्लान्स की डिटेल्स:
- 199 रुपये के प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, 99 रुपये ज्यादा देकर आप Jio Prime मेंबरशिप भी एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 नेशनल एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है जो 140 दिन तक के लिए मिलती है।
- 249 रुपये के प्लान में आपको प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, 99 रुपये ज्यादा देकर आप Jio Prime मेंबरशिप भी एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा के अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 नेशनल एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है जो 112दिन तक के लिए मिलती है।
- 349 रुपये के प्लान में आपको प्रतिदिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, 99 रुपये ज्यादा देकर आप Jio Prime मेंबरशिप भी एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा के अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 नेशनल एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है जो 84 दिन तक के लिए मिलती है।