3 जीबी रैम और एंड्रॉइड 9 के साथ 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Itel Vision 1, जानें कीमत और फीचर्स

भारतीय मार्केट में 7,000 रुपये से कम कीमत में Itel Vision 1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को इससे पहले भी लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन तब यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया था। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, अब इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसे ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 18 अगस्त से Flipkart के जरिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।

Itel Vision 1 के फीचर्स:

फोन एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। इसमें 6.09 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1560 है। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर और 3 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 0.08-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बता करें तो इसमें एआई ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और ऑटोमैटिक सीन रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-मोड 5जी (एनएसए + एसए), वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके बॉक्स के अंदर 799 रुपये कीमत वाला एक ब्लूटूथ हेडसेट भी दिया गया है।