Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को भारत में लॉन्च किए हैं। 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कंपनी ने इन फोन्स के ProudlyIndian स्पेशल एडिशन पेश किए हैं। ये दिखने में कुछ अलग हैं। इन फोन्स के बैक पैनल पर भारतीय तिरंगे का डिजाइन दिया गया है। Lava Z61 Pro को शैम्पेन गोल्ड रंग और #ProudlyIndian लोगो के साथ पेश किया गया है। वहीं, बाकी के दोनों फोन्स तिरंगे के डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Z61 Pro, Lava A5, Lava A9: भारत में कीमत
Lava Z61 Pro के 2 जीबी और 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 5,777 रुपये है। इसे शैंपेन गोल्ड कलर में पेश किया गया है। वहीं, Lava A5 और Lava A9 को तिरंगे के बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। Lava A5 की कीमत 1,333 रुपये औऱ Lava A9 की कीमत 1,574 रुपये है। इन तीनों फोन्स को जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Lava Z61 Pro के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके टॉप और बॉटम पर चौड़े बेजल्स हं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन का कैमरा पोर्ट्रेट मोड, बोकेह, बर्स्ट मोड, पनोरमा, फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lava A5 के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में यह फोन तीन दिन तक चल सकता है।
Lava A9 के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में यह फोन 6 दिन तक चल सकता है।