WhatsApp Messenger Rooms का इस तरह करें इस्तेमाल, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

WhatsApp Messenger Rooms: फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए Messenger Rooms फीचर पेश किया है। यह फीचर मोबाइल और वेब वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, कई यूजर्स को इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं आता है। ऐसे में हम आपके लिए यह फीचर कैसे इस्तेमाल किया जाए इसकी जानकारी लाए हैं। तो चलिए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

ऐसे कर सकते हैं WhatsApp Messenger Rooms इस्तेमाल:

  • सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर लें। अगर आपका WhatsApp अपडेट नहीं है तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको WhatsApp ऐप को ओपन करना होगा।
  • फिर कॉल्स के विकल्प पर जाएं। इसके बाद नीचे दिए गए क्रिएट का रूप पर टैप करें। यहां आपको Continue in Messenger पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद आपको Try it का विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर तीन चीजें दी गई होंगी। इनमें से पहला Invite using a link, दूसरा Join without an account और तीसरा Use any device होगा।
  • आपको Try it पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Create room for (आपका नाम) का विकल्प होगा। इस पर टैप कर दें।
  • इससे आपका रूम क्रिएट हो जाएगा। इसके बाद नीचे की तरफ Send Link on WhatsApp का विकल्प मौजूद होगा। इस पर टैप कर दें।
  • इस लिंक को आप अपने स्टेटस में, इंडिविजुअल को या फिर किसी ग्रुप में भेज सकते हैं।
  • जिस भी व्यक्ति को इनवाइट भेजेंगे उसके पास एक लिंक जाएगा।
  • उस व्यक्ति को आपका रूम ज्वाइन करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर पूछा जाएगा कि क्या उसे Messenger के जरिए एंट्री करनी है या फिर ब्राउजर के जरिए। आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।  हमने Messenger सेलेक्ट किया था।
  • फिर Continue पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके पास भी वीडियो कॉल आएगी जो आपके द्वारा एक्सेप्ट की जाएगी।
  • इससे आप एक-दूसरे से वीडियो चैट कर पाएंगे।