10GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ BSNL ने पेश किया 147 रुपये का प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने कुछ ही समय पहले अपने 7 ब्रॉडबैंड समेत कुछ अन्य प्लान्स को बंद करने का निर्णय लिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत 147 रुपये है। इसमें यूजर्स को 10 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि यह प्लान कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा किए गए एक ट्विटर पोस्ट से मिली है।

BSNL के चैन्नई सर्किल्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने 147 रुपये वाले प्लान को पेश किया है। यह प्लान केवल चैन्नई सर्किल में ही उपलब्ध कराया गया है। बाकी के क्षेत्रों के यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि नए प्लान के लाभ 1 अगस्त यानी आज से मिलने शुरू हो जाएंगे। ्वहीं, कुछ प्लान की वैधता को भी कंपनी ने बढ़ा दिया है। देखें ट्वीट:

BSNL का 147 रुपये का प्लान:

इस प्लान में 10 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यही नहीं, यूजर्स फ्री BSNL ट्यून्स की सुविधा भी दे रही है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

इन प्लान्स की वैधता में हुए बदलाव:

BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जो लोग 1,999 रुपये का प्लान रिचार्ज करेंगे उन्हें 74 दिनों की अतिरिक्त वैधता दी जाएगी। इस प्लान की कीमत 365 दिन है। साथ ही इसमें यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

इससे पहले BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की थी। इसके तहत यूजर्स अपने प्लान की वैधता खत्म होने से पहले ही रिचार्ज कर पाएंगे। इस सर्विस का नाम मल्टीपल रीचार्ज है। यह नई सर्विस कंपनी कने प्रीपेड वाउचर (PV) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) में से एक है। इसकी कीमत 97 रुपये से शुरू होती है। इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत 1,999 रुपये तक है। जाहिर सी बात है कि BSNL अपने यूजर्स को लुभाने और दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान्स पेश कर रही है जिसमें से यह एक है। पढ़ें इसकी डिटेल्स