जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है सेविंग की चिंता सताने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपके काम करने की शक्ति भी कम हो जाती है जिसका असर सीधे आपकी इनकम पर पड़ता है। यही कारण है की उम्र बढ़ने के साथ-साथ सेविंग और रिटायरमेंट फंड की जरुरत भी होती है। बढ़ती उम्र में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह बेहद अहम है। ऐसे में लोगों को एक ऐसी निवेश योजना की तलाश रहती है, जिसमें छोटी-छोटी बचत को जोड़कर एक बड़ा रिटायरमेंट फंड जमा हो जाए। ऐसे निवेश के लिए PPF काफी अच्छी और फायदेमंद निवेश योजना है। आइए जानते हैं क्या-क्या फायदे हैं PPF में।
बेहतर ब्याज दर:
ऐसे तो PPF अकाउंट की ब्याज दरों में पिछले कुछ महीने में गिरावट आई है। इसके बाबजूद भी यह छोटी बचत स्किम यूजर्स को काफी अच्छा ब्याज दर दे रही है। फिलहाल PPF में 7.1 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है। देखा जाए तो यह ब्याज दर देश के प्रमुख बैंकों द्वारा FD पर दी जा रही ब्याज दरों से बेहतर है।
टैक्स में छूट:
PPF अकाउंट में सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। इसके अलावा इस योजना में निवेश की रकम पर मिलने वाले ब्याज की कमाई और मैच्योरिटी रकम पर भी टैक्स में छूट मिलती है। मतलब इस योजना में निवेश की हुई रकम, उसपर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी की राशि पर टैक्स में छूट मिलती है।
रिटायरमेंट प्लान:
इस योजना में निवेश एक बेहतर रिटायरमेंट प्लान है। अगर कोई व्यक्ति अपनी नौकरी के शुरुआती समय से ही PPF में हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करता है तो रिटायरमेंट तक एक अच्छा खासा बड़ा अमाउंट जमा हो सकता है। हर 15 साल में PPF अकाऊंट मैच्योर हो जाता है, लेकिन निवेशक चाहे तो मेच्योरिटी समय अवधि को आगे भी बढ़वा सकता है।
लोन की सुविधा:
PPF अकाउंट के निवेश में यूजर को कुछ रकम निकलने की और लोन की सुविधा भी मिलती है। PPF खताधारक खाता खुलने के 2 साल बाद से 6 साल तक की समय में अपने खाते से लोन ले सकते हैं। 6 साल तक निवेश के बाद 7 साल से बिना किसी टैक्स दिए आंशिक रकम निकल सकते हैं।