Nubia Red Magic 5S साथ ही फोन में को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन में बेहतर गेमिंग अनुभव भी दिया गया है। फोन को ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,799 यानी करीब 40,600 रुपये है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में।
Nubia Red Magic 5S की कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 यानी करीब 40,600 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानी करीब 53,400 रुपये है। इसके साथ Ice Dock cooling एसेसरीज भी दी गई है जिसकी कीमत CNY 179 यानी करीब 1,900 रुपये है। इस फोन को आइस विंड सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन का 12 जीबी और 16 जीबी रैम मॉडल साइबर नियोन कलर में भी खरीदा जा सकेगा।
Nubia Red Magic 5S के फीचर्स:
इस फोन में 6.65 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, इस फोन को 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच रिस्पॉन्स रेट फीचर के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर पर आधारित Realme UI पर काम करता है। साथ ही यह फोनऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। यह 16 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में Ice Dock के लिए एक कनेक्टर भी उपलब्ध कराया गया है। फोन में ICE 4.0 सिस्टम मौजूद है जो फोन के गर्म होने के बाद उसे ठंडा करने के लिए थर्मल औप एयर कूलिंग के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 लेंस है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55 वाट एयर कूल्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश की गई है।