5000mAh बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Honor 9A, पढ़ें डिटेल्स

कुछ ही दिन पहले Huawei के सब-ब्रांड Honor ने ग्लोबल मार्केट में Honor 9A लॉन्च किया गया था। आज इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी, 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, दमदार ऑडियो स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जारी किया गया है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा।

Honor 9A की कीमत: ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इस फोन की कीमत 149.90 यूरो यानी करीब 12,000 रुपये है। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत में यह फोन इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसे एक्सक्लूसिवली Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 9A के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक MT6765 प्रोसेसर और 3 जीब रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 33 घंटे तक की 4G कॉलिंग, 35 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 37 घंटे तक का FM रेडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। भारत में कंपनी ने इस वर्ष Honor 9X Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये थी। यह फोन 4000 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।