Oppo Reno 4 Pro भारत में आज होगा लॉन्च, 12GB तक की रैम से हो सकता है लैस

आज भारत में Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन को दोपहर 12.30 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया था। चीन में इस फोन के अलावा Oppo Reno 4 को भी पेश किया गया था। कंपनी ने कहा है कि Reno 4 Pro भारत में लोकल फीचर्स के साथ पेश किए जाएंगे। इस फोन के साथ Reno 4 भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo ने ट्वीट के मुताबिक, Oppo Reno 4 Pro में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3D बॉर्डरलेस स्क्रीन भी दी जाने की उम्मीद है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.01 फीसद होगा। तो चलिए जानते हैं Oppo Reno 4 Pro की कीमत और फीचर्स।

Oppo Reno 4 Pro की कीमत: चीन में इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,500 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4299 चीनी युआन यानी करीब 45,800 रुपये है। इसे गैलेस्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसका एक वेरिएंट ग्रीन ग्लिटर कलर में भी उपलब्ध कराया गया है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट से इसे भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इशकी सेल 12 जून से शुरू हो जाएगी।

OPPO Reno 4 Pro की फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, कनेक्टविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, 5G, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।