Poco M2 Pro को आज एक बार फिर सेल में खरीदने का मौका, मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

भारत में Poco M2 Pro स्मार्टफोन को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। साथ ही इसकी पहली सेल भी हाल ही में आयोजित की गई थी। अगर आप पहली सेल में इस फोन को खरीदने में चूक गए थे तो आज आपके पास एक और मौका है। Poco M2 Pro को आज एक बार फिर से दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन के साथ SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, फोन को no-cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

Poco M2 Pro की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन को आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Poco M2 Pro के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 फॉर पोको पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वहीं, चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।