5,000 रुपये से कम में करना चाहते हैं ट्रिप प्लान तो इन जगहों पर डालें एक नजर

घर पर रहकर सभी बोर हो चुके हैं। ऐसे में हर कोई घर से बाहर जाकर घूमना चाहता है और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद भी लेना चाहता है। हालांकि, कई बार बजट न होने के चलते हम घूमने नहीं जा पाते हैं। लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं जहां आप 5,000 रुपये में अच्छे से घूमकर आ सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां घूमने के लिए आपको ज्यादा बजट की आवश्यकता नहीं है।

The Pink City, Jaipur: जयपुर, राजस्थान की राजधानी है। जयपुर विरासत के सार को प्रदर्शित करता है। इतिहास प्रेमियों को यहां की संस्कृति बेहद पसंद आएगी। अगर आप दिल्ली से कहीं आस-पास घूमने जाना चाहते हैं तो आप जयपुर जा सकते हैं। दिल्ली से इसकी दूरी 288 किमी है। सफर का समय वैसे तो आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है लेकिन औसतन यह 5 घंटे और 30 मिनट का सफर है। यहां जाने का बेस्ट टाइम नवंबर से मार्च का है। यहां पर आपको आमेर का किला, जल महल, हवा महल और नाहर का किला देखने को मिलेगा। औसतन तौर पर आप यहां से 5,000 रुपये में घूमकर वापस आ सकते हैं। हालांकि, अगर आप शॉपिंग इत्यादि करते हैं तो यह बजट ऊपर जा सकता है।

Rishikesh: ऋषिकेश पर्यटकों की एक बड़ी विविधता को आकर्षित करता है। यहां पर आप बंजी जंपिंग से लेकर कैंपिंग और राफ्टिंग भी कर सकते हैं। पवित्र गंगा और मंदिर की बजती मधुर घंटियां आपको अलग अहसास देती हैं। दिल्ली से इसकी दूरी 242 किमी है। सफर का समय वैसे तो आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है लेकिन औसतन यह 6 घंटे का सफर है। यहां जाने का बेस्ट टाइम सितंबर से जून का है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के अलावा आपको यहां कई मंदिर और लक्ष्मण झूला देखने को मिलेगा। औसतन तौर पर आप यहां से 5,000 रुपये में घूमकर वापस आ सकते हैं। हालांकि, अगर आप शॉपिंग इत्यादि करते हैं तो यह बजट ऊपर जा सकता है।

Jim Corbett: यह एक नेशनल पार्क है। जानवरों की वजह से यह टूरिस्ट का हॉटस्पॉट है। अगर आप वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखते हैं तो आप यहां घूमकर आ सकते हैं। जिम कॉर्बेट में आपको 580 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां और मैमल्सस की 50 प्रजातियां देखने को मिलती हैं। दिल्ली से इसकी दूरी 246 किमी है। सफर का समय वैसे तो आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है लेकिन औसतन यह घंटे और 30 मिनट का सफर है। यहां जाने का बेस्ट टाइम मिड अक्टूबर से मिड जून का है। यहां पर आपको रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन एलिफेंट, हिरण, गोल्डन जैकाल, हिमालियन ब्लैक बियर जैसे जानवर देखने को मिलेंगे। औसतन तौर पर आप यहां से 5,000 रुपये में घूमकर वापस आ सकते हैं। हालांकि, अगर आप शॉपिंग इत्यादि करते हैं तो यह बजट ऊपर जा सकता है।