Tecno Spark Power 2 को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6000 एमएएच बैटरी और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है। फोन में AI आधारित क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन को आज एक बार फिर फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में।
Tecno Spark Power 2 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे मिस्ट्री ग्रे, पर्पल और आइस जेडिएट कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन का पेमेंट अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यूपीआई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
Tecno Spark Power 2 के फीचर्स: इसमें 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1640 x 720 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। AI आधारित क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा AI लेंस है। फ्रंट सेंसर की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का AI आधारित सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।