Asus ROG Phone 3 आज भारत में स्नैपड्रैगन 865+ से होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Asus ROG Phone 3 को ग्लोबल मार्केट में आज लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। कुछ खबरों के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, 16 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन Asus ROG Phone 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इसे आज रात 8:15 बजे लॉन्च किया जाएगा लॉन्च इवेंट Asus India के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। इसे भारत, यूएस और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

Asus ROG Phone 3 की डिटेल्स: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी Asus ROG Phone III को टीज किया जा रहा है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एआई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 समेत कई फीचर्स दिए गए होंगे। साथ ही इसमें 3.1 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड भी दी जा सकती है। तो चलिए जानते हैं कि फोन में क्या-क्या संभावित फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभावित फीचर्स को देखकर यह कहा जा सकता है कि फोन की कीमत हाई-एंड हो सकती है।

Asus ROG Phone 3 की संभावित डिटेल्स: TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। रैम और स्टोरेज के आधार पर फोन तीन विकल्पों में आएगा। फोन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं, स्टोरेज के आधार पर फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में बायीं ओर सेकेंडरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।