इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती ही रहती है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने मोबाइल वर्जन के लिए डार्क मोड थीम पेश की थी। अब WhatsApp ने इस थीम को WhatsApp Web पर भी पेश कर दिया गया है। यूजर्स डार्क थीम को डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप इस थीम को ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि इस थीम को डेस्कटॉप वर्जन पर कैसे इनेबल किया जाए। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को करें फॉलो।
WhatsApp Web में डार्क मोड थीम को इस तरह इनेबल:
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के जरिए डेस्कटॉप WhatsApp वर्जन को अपडेट करना होगा।
- इसके बाद WhatsApp Web ओपन करैं। फिर फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करें। इससे WhatsApp वेब वर्जन में ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड के टॉप कॉर्नर में जाना होगा। यहां आपको तीन डॉट्स मिलेंगे। इन पर टैप कर दें। इसमें कुछ विकल्प नजर आएंगे। यहां से सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- सेटिंग्स ओपन होने पर नोटिफिकेशन, थीम, वॉलपेपर और ब्लॉक जैसे विकल्पों दिखाई देंगे। यहां से आपको थीम को चुनना होगा।
- फिर एक विंडो ओपन होगी। उसमें लाइट और डार्क का विकल्प मिलेगा। इसमें से आपको डार्क थीम को चुनना होगा। इससे आप WhatsApp Web में डार्क थीम इस्तेमाल कर पाएंगे।
डार्क मोड थीम से ये होंगे फायदे:
डार्क थीम का इस्तेमाल करने से यूजर्स की आंखों पर खराब असर नहीं पड़ेगा। कई बार ब्राइटनेस की वजह से आंखों में पानी आने लगता है। इसमें भी आपकी आंखों को डार्क मोड प्रोटेक्ट करेगा। साथ ही यह फोन की बैटरी खपत को भी कम करेगा। WhatsApp के अलावा यह मोड फेसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध कराया गया है।