फिलहाल कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस समय कोरोनावायरस केस एक करोड़ 38 लाख के पर जा चुके हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ की संक्रमण कितना खतरनाक स्तर तक हो सकता है। ऐसे में कोरोनावायरस के लक्षण हर मरीज में अलग-अलग तरह के दिखाई देते हैं। डाक्टरों के पास अभी भी बच्चों, बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं या युवाओं में इसके लक्षणों को लेकर कोई सटिक जानकारी नहीं है। कोरोनावायरस एक सांस से जुड़ा संक्रमण है, लेकिन लोगों में इसके अलग-अलग लक्षण भी नजर आ रहे हैं।
लन्दन में किंग्ज कॉलेज द्वारा किए गए एक परिक्षण में कोरोनावायरस संक्रमण का एक नया लक्षण सामने आया है। इस शोध में यह देखा गया की कई लोगों में सांस की तकलीफ, बुखार और खांसी के साथ त्वचा में चकत्ते भी देखने को मिल रहे हैं।
लन्दन के किंग्ज कॉलेज में किए गए शोध के मुताबिक यह पाया गया है की कई लोगों में कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षण में त्वचा पर असर भी दिखाई दे रहा है। यह लक्षण खासकर उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं जिन लोगों में संक्रमण के साधारण लक्षण पहले नजर नहीं आ रहे थे। इसलिए त्वचा पर अगर कोई लक्षण या चकत्ते दिखाई देते हैं तो उसका समय पर सही इलाज कराना जरुरी है।
ब्रिटेन के करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों पर यह परिक्षण किया गया था। कोरोना संक्रमित लोगों का डाटा कोविड ऐप से लिया गया था। इस शोध में लगभग 8.8 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव लोगों की त्वचा में चकत्ते के लक्षण दिखाई दिए थे।
जानें किस तरह के चकत्ते देखने को मिलते हैं:
शोध के अनुसार, कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण में चकत्ते की जानकारी देने वाले अधिकतर लोगों में तीन तरह के चकत्ते देखे जा रहे हैं।
1. हाइव्ज, यह अचानक आते हैं। ये लाल रंग के होते है और त्वचा पर हल्की सूजन भी हो सकती है। जबकि यह कुछ ही समय में चले भी जाते हैं। लेकिन कई बार यह अधिक समय तक रहते हैं।
2. कुछ इस तरह की सूचना भी आई है जिसमें घमौरी, चिकनपॉक्स के जैसे त्वचा पर दिखाई देती है। यह अक्सर गर्मी के मौसम में दिखाई देते हैं। ऐसे चकत्ते कोरोनावायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण के तौर पर भी देखे जा सकते हैं।
3. ऐसी जानकारी भी सामने आई है जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण में हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन और दर्द होने लगता है।
क्या करना चाहिए:
कोरोनावायरस के लक्षण साधारण वायरल इन्फेक्शन की तरह ही दिखते हैं, लेकिन इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई तरह के वायरल संक्रमण त्वचा को प्रभावित करते हैं। इसलिए कोरोना से हो रही त्वचा पर चकत्ते से परेशान न हों। गौर करने वाली बात यह है की कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण लक्षण के तौर पर त्वचा पर चकत्ते पहले नजर आए हैं। इसलिए जैसे ही त्वचा पर खुजली या रैशेस महसूस हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और कोरोना का टेस्ट कराएं।