बेदाग त्वचा हर कोई चाहता है। त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा कितनी उपकारी है यह सभी जानते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल लोगों को लम्बे समय तक करना पड़ता है तब जाकर आपको कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है। एलोवेरा का असर जल्दी हो इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। सबसे पहले आपको अपने स्किन टाइप को जानने की जरुरत है। जब आप अपनी त्वचा के हिसाब से निर्धारित अनुपात में पैक और मास्क लगाएंगे तो बहुत कम समय के अंदर ही आपको इसका असर दिखने लगेगा। उदहारण के तौर पर आप नमक को ले सकते हैं। उसका सही अनुपात ही आपके खाने को स्वादिस्ट बनाता है। आइए जानते हैं स्किन टाइप के हिसाब से अलग-अलग पैक और मास्क के बारे में।
साधारण त्वचा के लिए:
साधारण त्वचा के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल से साथ 2 बड़े चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच शहद को मिलकर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक रखने बाद इसे धो लें। कुछ दिनों तक लगातार इसका इस्तेमाल करें तो बहुत जल्द इसका लाभकारी असर दिखने लगेगा।
सुखी त्वचा के लिए:
सूखी त्वचा के लिए एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल में एक छोटा चम्मच चन्दन पाउडर को अच्छे से मिक्स कर इसे पैक जैसा बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के बाद धो लें। कुछ समय तक इस पैक को रोज इस्तेमाल करें। बहुत जल्द आपको इसका फर्क देखने को मिलेगा। इस पैक से त्वचा का सूखापन तो दूर होगा ही साथ ही साथ त्वचा मुलायम भी होगी।
पिंपल्स वाले त्वचा के लिए:
आप भी अगर चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स से परेशान हैं तो यह पैक आपकी प्रॉब्लम को सही कर देगा। यह चेहरे पर अधिक ऑयल प्रोडक्शन को कम करने के साथ ही त्वचा टैनिंग से भी राहत दिलाएगा। एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टीऔर एक छोटा चम्मच गुलाबजल या दूध मिलकर पेस्ट बनाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें। इस पैक को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें। थोड़े दिनों में ही ॉआपको फर्क देखने को मिलेगा।
ऑयली त्वचा के लिए:
ऑयली त्वचा से लिए एक बड़े चम्मच में एलोवेरा जेल के साथ एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद इसे धो लें। नियमित रूप से रोजाना इस पैक को इस्तेमाल करें। 10 से 15 दिनों में ही आपको फर्क दिख जाएगा।