चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने यूरोपीय मार्केट में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Realme X50 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था जो स्नैपड्रैगन 865जी प्रोसेसर से लैस है। Realme X50 5G इसी फोन को लोअर वेरिएंट है। फोन में क्वाड रियर कैमरा भी दिया गया है।
Realme X50 5G की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,000 रुपये है। इस फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टक्कर भारतीय मार्केट में OnePlus Nord से हो सकती है।
Realme X50 5G के फीचर्स: इसमें 6.57 इंच का LCD फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल सेंसर मौजूद हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।