चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आज भारतीय मार्केट में अपनी X50 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत Vivo X50 और Vivo X50 Pro 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट कंपनी के Youtube चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर आयोजित किया जाएगा। ये दोनों ही फोन 5G तकनीक को सपोर्ट करेंगे। तो चलिए जानते हैं इन फोन्स में क्या होगा खास।
Vivo X50 और Vivo X50 Pro 5G की संभावित कीमत: इनकी भारतीय कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि Vivo X50 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 37,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,000 रुपये हो सकती है। इसे ब्लैक मिरर, लिक्विड ऑक्सीजन और शैलो कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, Vivo X50 Pro के 8 जीबी रैम औऱ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये हो सकती है। इसे ब्लैक मिरर और लिक्विड ऑक्सीजन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Vivo X50 और Vivo X50 Pro 5G के संभावित फीचर्स: इसमें 6.56 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2376 X 1080 है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Vivo X50 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेागपिक्सल का होगा। यह f/1.6 अपर्चर और OIS के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस होगा। यह 2x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ पेश किया जाएगा। तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। चौथा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। गा।