Jio और Google ने की साझेदारी, मिलकर लॉन्च करेंगे अर्फोडेबल 5G स्मार्टफोन

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने आज अपनी 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में एक अहम घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वो Google के साथ मिलकार किफायती 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करेगा। इसके लिए Jio और Google ने साझेदारी की है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि Jio और Google एंड्राइड ओएस पर काम कर रही हैं। इससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी Jio फीचर फोन के बाद Jio स्मार्टफोन लाने का प्लान कर रही है।

मुकेश अंबानी की कोशिश रही है कि वो भारतीय यूजर्स को बेहद कीमत में सर्विसेज उपलब्ध करा पाएं। इसी क्रम में कंपनी ने सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च किया था जिसके जरिए यूजर्श को 4G सर्विसेज बेहद कम कीमत में मुहैया कराई गई थीं। अब माना जा रहा है कि Jio भारत को 2G मुक्‍त बनाने के लिए किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी का उद्देश्य 2G फीचर फोन यूजर्स को किफायती स्मार्टफोन्स में शिफ्ट करना है। इस काम में Google कंपनी की मदद करेगी। आपको बता दें कि Google ने हाल ही में भारत में डिजिटल इंडिया के तहत 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही Google ने Jio कंपनी में 33,737 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है।

मुकेश अंबानी ने यह भी साफ किया है कि Jio ने अपना 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार कर लिया है। साथ ही दावा किया है कि इस नेटवर्क में पूरी से घरेलू यानि भारतीय डिवाइसेज का ही इस्तेमाल हुआ है। इसमें कंपनी ने 20 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों की मदद ली है। ऐसे में यूजर्स को जल्द ही 5G स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है। बता दें कि Jio Phone और Jio Phone 2 के साथ कंपनी लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही है। इन फोन्स के अब तक 100 मिलियन यूनिट बिक चुके हैं।