Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज, 65W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को तीन मॉडल्स में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Realme X50 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स।
Realme X50 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स: इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 47,999 रुपये है। इस फोन के साथ MobiKwik ऑफर दिया जा रहा है। इसके जरिए पेमेंट करने पर 100 फीसद तक का सुपरकैश दिया जा रहा है। साथ ही Cashify Exchange ऑफर भी उपलब्ध है। इसमें जियो यूजर्स को 11,500 रुपये के बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Realme X50 Pro 5G के फीचर्स: इसमें 6.44 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसद है। यह फोन 2.84 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड ऑक्टा-कोर 7nm FFP पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperDart तकनीक को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित realme UI पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रेजोल्यूशन वाइड-एंगल कैमरा है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और मैक्रो कैमरा है। तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। चौथा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है।