एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स और खासियतें होती हैं जिनके बारे में हमें पता ही नहीं होता है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप अपने फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं तो आप गलत हैं। आज हम आपको एक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आपके फोन की सिक्योरिटी कई गुना बढ़ जाएगी। इस फीचर का नाम Pin the Screen या Screen Pinning है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके जरिए अगर आपका फोन अनलॉक हो भी जाता है तो भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। यह फीचर एंड्रॉइड 5.0 वर्जन और इसके बाद के सभी वर्जन्स में मिलता है।
जानें क्या है इस फीचर के बारे में: इस फीचर के जरिए यूजर अपने फोन की स्क्रीन पर कोई भी ऐप लॉक कर सकते हैं। ऐसे में किसी भी दूसरी ऐप पर जाने में यूजर को पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। ऐसे में अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना फोन देते हैं तो वो दूसरी ऐप में नहीं जा पाएगा। दरअसल, कई बार जब आपका फोन किसी और के पास होता है तो वो एक ऐप से दूसरी ऐप में भी बिना आपसे पूछे चला जाता है। यह फीचर दूसरे व्यक्ति को यह करने से रोकेगा
इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल:
- सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद Security & Locations पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Advanced पर टैप करें।
- यहां आपको Screen Pinning का विकल्प का मिलेगा। इस पर टैप कर दें। यह विकल्प ऑफ है तो ऑन कर दें।
- जिस ऐप को आप पिन करना चाहते हैं उसे ओपन कर Recent Apps में जाएं।
- इसके बाद ऐप को लॉन्ग प्रेस करें। यहां आपको पिन का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें।
- वहीं, दूसरी ऐप में वापस जाने के लिए Home और Back बटन को एक साथ प्रेस करना होगा। साथ ही लॉकस्क्रीन का भी इस्तेमाल करना होगा।
नोट: ध्यान रहे कि हर स्मार्टफोन में सेटिंग्स के ऑप्शन अलग होते हैं। ऐसे में आपको विकल्पों को ढूंढना भी पड़ सकता है। कई फोन्स में यह फीचर Pin Windows के नाम से मौजूद है।