Motorola One Vision Plus क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने मिडिल ईस्ट देशों में अपना नया हैंडसेट One Vision Plus लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वाड रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Motorola One Vision Plus को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसे दूसरे देशओं में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। तो चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स।

Motorola One Vision Plus की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत AED 699 यानि 14,320 रुपये है। इसे क्रिस्टल पिंक और कॉस्मिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को मिडिल ईस्ट देशों में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Motorola One Vision Plus के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 मैक्स विजन है। साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हैं। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसका 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 15W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000m गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।