चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 9 Pro Max 8 जीबी तक की रैम, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया था। इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,499 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
इस फोन को आज एक बार फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसे ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टैलर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। Amazon वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन के केवल 6 जीबी रैम वाले दोनों वेरिएंट्स को ही सेल में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऑफर्स की बात करें तो mi.com से फोन खरीदने पर Mi Screen Protect के तहत फोन की स्क्रीन को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज से कवर किया जाएगा। यह क्लेम साल में दो बार लिया जा सकेगा। वहीं, एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये के पैक्स पर डबल डाटा बेनिफिट दिया जाएगा। Amazon से खरीदारी करने पर भी यूजर को एयरटेल बेनिफिट दिया जाएगा।
Redmi Note 9 Pro Max के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन पर ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।