मलेशियाई मार्केट में Redmi 9A और Redmi 9C स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन्स Redmi 9 के डाउनग्रेड वेरिएंट हैं। दोनों फोन्स में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इन्हें ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। तो चलिए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और फीचर्स।
Redmi 9A और Redmi 9C की कीमत और उपलब्धता: Redmi 9A फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत RM 359 यानी करीब 6,300 रुपये है। यह मिडनाइट ग्रे, पीकॉक ग्रीन और ट्वाइलाइट कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस फोन को दो और वेरिएंट में पेश किया गया है जिनकी कीमत नहीं बताई गई है। वेरिएंट्स की बात करें तो 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज है। वहीं, तीसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
अब बात करते हैं Redmi 9C की। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 429 यानी करीब 7,500 रुपये है। इसे मिडनाइट ग्रे, सनराइज ऑरेंज और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इस फोन को भी दो और वेरिएंट में पेश किया गया है जिनकी कीमत नहीं बताई गई है। वेरिएंट्स की बात करें तो 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज है। वहीं, तीसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
Redmi 9A के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच कीबैटरी दी गई है जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Redmi 9C के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच कीबैटरी दी गई है जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।