कोरोनावायरस ने काफी कुछ बदलकर रख दिया है। लॉकडाउन के दौर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ और भी कई चीजों के चलन में ले आए हैं। आजकल लोग फिजिकल कॉन्टैक्ट से बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट को तवज्जो दे रहे हैं। इसके जरिए आसानी से महज चंद क्लिक्स में ही किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि आजकल लगभग सभी ऐप्स यूपीआई आधारित हैं। अगर WhatsApp की बात करें तो इसका भी UPI-बेस्ड पेमेंट टूल है जो फिलहाल कुछ चुनिंदा एंड्राइड और iOS यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि WhatsApp के भारत में करीब 250 से 300 मिलियन यूजर्स हैं जो UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए एक-दूसरे को पैसा ट्रांसफर करते हैं। WhatsApp का Payment फीचर ICICI, HDFC, Axis और State बैंक को सपोर्ट करता है।
इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं WhatsApp पेमेंट फीचर:
- इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp की Settings में जाना होगा।
- इसके बाद यहां आपको Payment विकल्प मिलेगा इस पर टैप कर दें।
- अब आपको Add New Account का विकल्प मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Accept पर टैप कर दें। यहां आपको कुछ दिशा-निर्देश दिए गए होंगे जिन्हें आप ध्यान से पढ़ लें।
- फिर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा जो कि वेरिफिकेशन प्रोसेस में काम आएगा।
- इसके बाद UPI लिंक्ड प्रोसेस के लिए जो निर्देश आपको भेजे गए हैं उन्हें फॉलो करें।
- फिर आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना होगा। इसके बाद आपका WhatsApp Pay फीचर काम करने लगेगा।
- आपको बता दें कि अगर आप WhatsApp नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है तो महज एक मैसेज भेजने से ही यूपीआई प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
फिलहाल यह सर्विस कुछ ही लोग इस्तेमाल कर पा रहे हैं। कंपनी भारत में WhatsApp Pay को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स तक पहुंचाने पर काम कर रीह है। WhatsApp ने वर्ष 2018 में WhatsApp Pay सर्विस की शुरुआत की थी। लेकिन शुरुआती दौर में WhatsApp Pay के लिए कंपनी को केंद्र सरकार और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इजाजत नहीं मिली थई। लेकिन अब कंपनी ने सुझाए गए सभी सुधार कर लिए हैं और उसे सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल चुकी है।