सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो वायरल होना आम बात है जिसमें हंसी भरपूर होती है। इस तरह की वीडियो को देखकर हम में से कई लोगों को अपना बचपन याद आ जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई वीडियोज शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आज हम ऐसी ही एक वीडियो आपके लिए लाए हैं। इस वीडियो में एक छोटा हाथी अपने भाई को पानी में धक्का देता नजर आ रहा है।
इस वीडियो में दो छोटे हाथी एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं। दोनों हाथी किसी तालाब के किनारे खेल रहे हैं। नाले के पास जाते ही छोटे हाथी के मन में शरारत आती है और वो अपने कजन यानी भाई को सबक सिखाता है। यह भी कहा जा सकता है कि छोटे हाथी को अपने भाई की कोई बात याद आई हो जिसके लिए उसे अपने भाई को सबक सिखाना हो। इसी के चलते वो उसकी खबर लेने उसे सबक सिखाता है। वो थोड़ा पीछे हटता है और अपने भाई को सिर के सहारे नाले में धक्का दे देता है। तो चलिए आप भी देखें वीडियो और हंस-हंस के लोटपोट हो जाएं। यहां देखें वीडियो:
In mischievous play elephant calves are unbeatable 😊 pic.twitter.com/wflakg7skQ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 25, 2020
अपने भाई को नाले में धक्का देकर छोटा हाथी वहां से भाग जाता है। इसके बाद वन्य विभाग कर्मचारी उस हाथी को पानी से बाहर निकालते हैं। कुछ ही समय पहले इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में भी एक छोटा हाथी अपने बड़े भाई को पानी में गिराना चाहता है लेकिन भाई का वजन ज्यादा होने के चलते वो इस प्रैंक में सफल नहीं हो पाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया था। उन्होंने वीडियो में लिखा था कि शरारती खेल में हाथी के बच्चे को कोई हरा नहीं सकता है।